Tuesday, May 26, 2020

भारतीय क्रिकेट टीम के ये दो भाई लॉकडाउन में लोगों के लिए बने मसिहा

देशभर में कोरोनवायरस लगातार बढ़ता ही जा रहा है और भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या का ऑकड़ा एक लाख पचास हजार से भी ज्यादा हो गया है और सरकार इसे रोकने के लिए कड़े से कड़े इंतजाम कर रही है लेंकिन इस वायरस पर काबू नहीं कर पा रहे है  और ऐसे में बॉलीवुड के सेलेब्स लोगों को इस वायरस के प्रति जागरुक कर रहे है उनकी मदद कर रहे है इनके लिए खाने का इंतजाम कर रहे है लेंकिन बता दें कि हमारें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी इसमें पीछे नही हट रहे है और वह लोगों की दिल खोलकर मदद कर रहे है और यह दोनों खिलाड़ी भाई है 

और इनका नाम है इरफान पठान और यूसूफ पठान बता दें कि यह दोनों भाई जब से लॉकडाउन शुरु हुआ है तब से लोगों की सेवा कर रहे है और खाने के पैकेट्स बांट रहे है और ट्रक भरकर राशन का सामान बांट रहे है।जी हां आप सही सुन रहे हो जो लोग गरीब है 

औऱ उनके खाने का इंतजाम नहीं हो पा रहा है उनके लिए यह दोनों भाई ट्रक भरकर चावल औऱ दाल बांट रहे है साथ में आटे के कट्टे भी बांट रहै है तो इस प्रकार से यह मदद कर रहे है जहां हमारें ही क्रिकेट टीम के खिलाड़ी परिवार वालों के साथ में समय बिता रहे है  लेंकिन यह दोनों भाई इतनी कड़ी धूप में लोगों के घऱ घर जाकर राशन का सामान दे रहे है और सोशल मीडिया पर इऩ दोनों भाई की इनके काम के लिए जकर तारीफ हो रही है तो इस प्रकार से संकट के समय में यह हमारी मदद कर रहे है।