Tuesday, May 26, 2020

'रमजान में है राम, दिवाली में अली' सलमान खान ने पेश किया ईद पर तोहफ़ा, नया गाना रिलीज

बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान (Salman Khan) ने हमेशा अपने चाहने वालों को ईद पर अपनी फिल्म की शक्ल में तोहफ़ा पेश किया है. इस वक़्त देश लॉकडाउन में है और फिल्मों की प्रोडक्शन भी बंद है मगर फिर भी सलमान खान ने अपने फैन्स के लिए एक ख़ास ईदी की पेशकश की है.

ईद के मौक़े पर बी टाउन के 'सुल्तान' सलमान ने अपना तीसरा गाना 'भाई-भाई' (Salman Khan Eid Special Song- Bhai Bhai) रिलीज कर दिया है. भाईचारे का संदेश लिए यह गाना खूब वायरल हो रहा है. इसे सलमान खान के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज (Salman Khan New Song Release) किया गया है. गायिकी के शौक़ीन सलमान ने इस गाने को रूहान अरशद के साथ मिलकर गाया है.

साजिद-वाजिद के म्यूजिक से सजे इस गाने को ख़ुद सलमान ने दानिश सब्री के साथ मिलकर लिखा भी है. इस तोहफ़े को पेश करते हुए 'दबंग' खान ने ट्विटर पर लिखा, 'मैंने आप सब के लिए कुछ बनाया है. देख के बताना कैसा लगा. आप सब को ईद मुबारक.'


बता दें कि इस ईद सलमान 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' लेकर सामने आने वाले थे मगर कोरोना वायरस की वजह से ये मुमकिन नहीं हो सका. लेकिन हां, इस दौरान उन्होंने अपने यूट्यूब पर 'प्यार करोना' और 'तेरे बिना' नाम के दो गाने लॉन्च किए थे जिसे लोगों ने ख़ूब पसंद किया.