Tuesday, May 26, 2020

प्रियंका व निक ने 25 मई को सेलिब्रेट की दूसरी फर्स्ट डेट एनिवर्सरी, एक- दूसरे से सोशल मीडिया पर जताया प्यार

सेलिब्रिटी कपल निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा अपनी दूसरी फर्स्ट डेट मीटिंग एनिवर्सरी सोमवार को सेलिब्रेट किए हैं। कपल ने 25 मई को पहली बार एक- दूसरे को डेट किया था। दोनों ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली डेट नाइट की तस्वीर शेयर की है। दोनों ने एक- दूसरे के लिए इस खास दिन पर एक यादगार मैसेज व तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। प्रियंका चोपड़ा ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कपल की कूल बाॅन्डिंग दिख रही है। इस तस्वीर पर उन्होंने शानदार कैप्शन लिखा है.

प्रियंका ने जिंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए किया निक को थैंक

प्रियंका ने इस तस्वीर पर कैप्शन लिख कर शेयर किया है, 2 साल पहले आज ही दिन हमने एक- दूसरे के साथ पहली तस्वीर खिंचाई थी।

उस दिन से लेकर आज तक हर दिन तुम मेरे लिए ढेरों खुशियां लाते हो। आई लव यू निक... धन्यवाद हमारी जिंदगी को इतना खूबसूरत बनाने के लिए। आगे और भी ढेरों डेट नाइट्स आने वाली हैं। इसके साथ ही निक जोनस ने भी अपने साथ प्रियंका की एक तस्वीर साझी की और उसमें खूबसूरत सा कैप्शन लिख कर अपनी लेडी लव से प्यार का इजहार किया।

निक ने 2 साल पूरा होने पर दी बधाई

निक ने इस तस्वीर पर अपने प्यार का इजहार करते हुए और पहली डेट एनिवर्सरी को याद करते हुए कैप्शन लिखा, इस खूबसूरत महिला के साथ मैं पहली बार दो साल पहले आज ही दिन डेट पर गया था। ये मेरी जिंदगी के बेस्ट दो साल रहे और मैं सोचता हूं कि मैं लकी हूं कि मुझे बाकी की पूरी जिंदगी तुम्हारे साथ गुजारने का मौका मिल रहा है। आई लव यू बेब... हैप्पी 2 ईयर्स.. दो साल पूरे होने पर बहुत बधाई।