Tuesday, May 26, 2020

एक शराबी ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मांगी मदद ,मिला मजेदार जवाब

देशभर में कोरोनावायरस ने अपना आतंक मचा रखा है और बता दे कि भारत में इस वायरस से संक्रमित मरीजो की संख्या एक लाख 3 हजार को भी पार कर गई है और 17 मई के बाद में लॉकडाउन में कुछ ठील दी गई उसके कारण इस वायरस के मामले और ज्यादा बढ़ रहे है। और इसी बीच बॉलीवुड में सुपरहिरो के नाम से मशहूर सोनू सूद लोगों को अपने घरों तक पहुंचाने में मदद कर रहे है।और लाखों लोगों को वह अपने घर पर पहुंचा चुके है और जो भी इस एक्टर से मदद के लिए गुहार लगा रहा है यह उसकी मदद कर रहे है

और सुरक्षित उन्हें घर पहुंचा रहे है और पूरे बॉलीवुड में सोनू सूद के इस काम के लिए सहारना की जा रही है।और बता दें कि अभी एक शराबी ने भी सोनू सूद से मदद मांगी जी हां आप सही सुन रहे हो उसे अपने घर नहीं जाना है उसने मदद 

की गुहार लगाते हुए कहा कि सोनू भाई मुझे अपने घर से ठेके तक जाना है मेंरी मदद करोगे।

तो बता दें कि सोनू ने इस ट्वीट का रिट्वीट करते हुए कहा कि भाई मैं ठेके से घर तक तो पहुंचा सकता हूं जरुरत हो तो बोल देना जी हां इस प्रकार से सोनू सूद ने जवाब दिया औऱ इसे सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है और लोगों को यह काफी पसंद भी आ रहा है। तो इस प्रकार से सोनू सूद समय समय पर मदद के साथ अपने फैंस को भी एंटरटेन कर रहे है। और अगर इनके वर्क की बात करे तो बता दे कि बॉलीवुड से ज्यादा साउथ कि फिल्मों में काम करे है और ऑफर भी साउथ इंडस्ट्री की फिल्में होती है।