और सुरक्षित उन्हें घर पहुंचा रहे है और पूरे बॉलीवुड में सोनू सूद के इस काम के लिए सहारना की जा रही है।और बता दें कि अभी एक शराबी ने भी सोनू सूद से मदद मांगी जी हां आप सही सुन रहे हो उसे अपने घर नहीं जाना है उसने मदद
की गुहार लगाते हुए कहा कि सोनू भाई मुझे अपने घर से ठेके तक जाना है मेंरी मदद करोगे।
तो बता दें कि सोनू ने इस ट्वीट का रिट्वीट करते हुए कहा कि भाई मैं ठेके से घर तक तो पहुंचा सकता हूं जरुरत हो तो बोल देना जी हां इस प्रकार से सोनू सूद ने जवाब दियाऔऱ इसे सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है और लोगों को यह काफी पसंद भी आ रहा है। तो इस प्रकार से सोनू सूद समय समय पर मदद के साथ अपने फैंस को भी एंटरटेन कर रहे है। और अगर इनके वर्क की बात करे तो बता दे कि बॉलीवुड से ज्यादा साउथ कि फिल्मों में काम करे है और ऑफर भी साउथ इंडस्ट्री की फिल्में होती है।