हाल ही में Bollywood के सदाबहार अभिनेता कहे जाने वाले ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनसे जुड़े किस्से हर कोई जानना चाहता है. क्या आपको पता है गरीब मजदूर से लेकर रईस बिजनेसमैन तक और मजनू से लेकर 102 नॉट आउट के बाबूलाल तक के सफर में कभी ऋषि कपूर ने अपने चेहरे पर मेकअप तक नहीं लगाया.
बॉलीवुड के कई सुपर स्टार्स के मेकअप आर्टिस्ट रहे, सुभाष सिंह बताते है कि जब वह ऋषि कूर के साथ उनकी फिल्म घराना और सिंदूर की शूटिंग कर रहे थे, तब ऋषि के मेकअप आर्टिस्ट जाधव दादा हुआ करते थे. जो काफी सीनियर थे और उनकी डेब्यू फिल्म बॉबी के जमाने से ऋषि कपूर के साथ थे. लेकिन खास बात ये थी कि ऋषि अपना मेकअप पूरा होने के बाद स्पंज से सारा मेकअप साफ कर देते थे.
ये हैं सुभाष सिंह
कौन से अभिनेता नहीं करते हैं मेकअप
अक्षय कुमार
खिलाड़ी कुमार अक्षय भी नहीं करते हैं शूटिंग से पहले कोई मेकअप. अक्षय तो अपना लुक देखने के लिए शीशे का भी इस्तेमाल बड़ा कम ही करते हैं. रजनीकांत के साथ फिल्म 2.0 के वक्त अक्षय ने कहा था कि वो कभी भी मेकअप करना पसंद नहीं करते लेकिन इस फिल्म में उनके किरदार विलेन पक्षी राजन के लिए उन्हें जम कर मेकअप करना पड़ा था. जो अक्की के लिए बड़ा कष्टदायक अनुभव रहा, क्योंकि इसके लिए उन्हें घंटों एक जगह पर बैठे रहना पड़ता था.
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान भी मेकअप करना पसंद नहीं करते हैं. सलमान के बिना मेकअप वाले शॉट्स भी कैमरे के आगे बिल्कुल फिट होते हैं. लेकिन आज कल सलमान आंखों के नीचे लाइनर इस्तेमाल करना शुरू कर चुके हैं.
सनी देओल
धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल को भी मेकअप करने की जरूरत नहीं पड़ती है. लेकिन कई बार किरदार के मुताबिक सांवला दिखने के लिए, सनी को डार्क मेकअप करना पड़ता है. फिल्म गदर में सनी को थोड़ा टैन दिखाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट सुभाष सिंह के पास डिम्पल कपाड़िया ने खुद फोन कर सनी का मेकअप करने की रिक्वेस्ट की थी.
फोटो में एक्ट्रेस का मेकअप करते सुभाष सिंह
संजय दत्त
संजय दत्त भी अपनी शूटिंग के दौरान मेकअप से दूरी ही बनाये रखते हैं. सेट पर आते ही और बिना कोई मेकअप किए ही शॉट के लिए रेडी हो जाते हैं और अपने नैचुरल लुक ही दर्शकों के सामने रखने पर विश्वास करते हैं.
इन एक्टर्स के लिए मेकअप है मस्ट यानी नो मेकअप नो शूटिंग
इसी इंड्रस्ट्री में कुछ ऐसे सितारे भी हैं जो बिना मेकअप कैमरे के सामने ही आना पसंद नहीं करते. सुभाष बताते हैं कि उन्हें लगभग 10 साल तक शाहरुख के साथ काम करने का अनुभव रहा है. शाहरुख अपने किरदार के लुक्स पर बहुत ध्यान देते थे और मेकअप से उन्हें बड़ा लगाव है. ये मेकअप कई फिल्मों में अलग अलग किरदार निभाने में उनका मददगार रहा है.
आमिर खान
मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान जितना अपनी फिल्मों और उसकी कहनी पर बारीकी से नजर रखते हैं, वैसा ही परफेक्ट मेकअप भी उन्हें चाहिए होता है. कई बार सही लुक्स के फाइनल होते होते मेकअप में काफी वक्त भी चला जाता है. क्योंकि आमिर अपने हिसाब से उसे फाइनल टच देते हैं.
ऋतिक रोशन
मेकअप के मामले में ऋतिक सारी इंड्रस्ट्री में सबसे ज्यादा टाइम लेने वाले स्टार हैं. ऋतिक हेयर हो या चेहरे की कटिंग, बारीकियां देखने के मामले में बहुत बारीक नजर रखते हैं. ऋतिक अपने मेकअप के मामले में बहुत सीरियस हैं. किरदार के मुताबिक जब तक लुक नहीं मिलता ऋतिक मेकअप आर्टिस्ट के साथ लगे रहते हैं.